आज हम जानेंगे की भारत रूस संबंध कैसे है? इनके बीच सांस्कृतिक, आर्थिक, राजनीतिक और सैन्य संबंध कैसे है?
भारत-रूस संबंध
-
भारत की आजादी के बाद से ही भारत-रूस के बीच संबंध बहुत अच्छे है।
-
शीतयुद्ध के वक्त भी भारत और सोवियत संघ के बीच राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और सैन्य संबंध बहुत अच्छे रहे है।
-
सोवियत संघ के विघटन के बाद भी दोनों के संबंध पहले जैसे की रहे और दोनों देशो ने ही जरूरत के वक्त एक दूसरे की मद्दद की ।
-
रूस ने सदा ही भारत का साथ दिया है और उसे हर तरह की मदद्द का भरोसा भी दिया है।
सांस्कृतिक संबंध
-
हिन्दी फिल्मे और भारतीय संस्कृति रूस मे बहुत ज्यादा लोकप्रिय है ।
-
भारतीय हिन्दी फिल्मों के नायक राजकपूर से लेकर अमिताभ बच्चन वहाँ के घर-घर मे जाने जाते है और पसंद किए जाते है।
-
आप इस क्षेत्र (रूस) मे ही हिन्दी गानो को बजते सुन सकते हो ।
-
भारत यहाँ के जनमानस का एक अंग बन चुका है ।
राजनीतिक संबंध
-
2001 मे भारत-रूस सामरिक समझौते के अंग के रूप मे भारत और रूस के बीच 80 द्विपक्षीय दस्तावेजो पर हस्ताक्षर हुए थे ।
-
दोनों देश संयुक्त राष्ट्र, ब्रिक्स और जी 20 में साझा राष्ट्रीय हित के मामलों पर निकट सहयोग करते हैं।
-
रूस संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट प्राप्त करने के लिए भारत का पुरजोर समर्थन करता है।
भारत-रूस आर्थिक संबंध
-
भारत रूस से तेल के आयातक देशो मे से एक है ।
-
भारत-रूस से अपने ऊर्जा-आयात को भी बढ़ाने की कोशिश कर रहा है ।
-
भारत को अपनी परमाण्विक योजना तथा अन्तरिक्ष योजना मे रूसी मद्दद मिलती है ।
भारत-रूस सैन्य संबंध
-
भारत रूस के लिए हथियारो का दूसरा सबसे बड़ा खरीददार देश है ।
-
भारतीय सेना को अधिकांश सैनिक साजो सामान रूस से ही प्रपट होता है ।