आज हम जानेंगे की संयुक्त राष्ट्र संघ के अंग कौन कौन से है ? इनके प्रमुख कार्य क्या है । इनका मुख्यालय कहाँ है ? सदस्य संख्या कितनी है आदि?
संयुक्त राष्ट्र संघ के अंग
संयुक्त राष्ट्र संघ के अंग के नाम
1. सुरक्षा परिषद
2. महासभा
3. अंतराष्ट्रीय न्यायालय
4. सचिवालय
5. सामाजिक और आर्थिक परिषद
6. न्यासिता परिषद (1944 मे इसे समाप्त कर दिया गया था)
1. सुरक्षा परिषद्
-
कुल सदस्य संख्या – 15 (स्थायी – 5 अस्थायी – 10)
-
5 स्थायी सदस्य चीन, फ्रांस, रूस, अमरीका , ब्रिटेन है।
-
स्थायी सदस्यों को वीटो पावर (निषेधाधिकार) का अधिकार है ।
-
इसमें अस्थायी सदस्यों का चुनाव आम सभा द्वारा दो वर्षो के लिए ।
-
इसका मुख्यालय न्यूयोर्क में है ।
-
इसका निर्णय सभी सदस्यों पर बाध्यकारी है ।
-
उद्देश्य और कार्य –
-
शांति एवं सुरक्षा कायम करना
-
सैन्य कार्यवाही करना
-
महासचिव को नामजद करना
-
यह UNO की सदस्यता के सभी प्रार्थना पत्रों को स्वीकृति देता है।
2. महासभा
-
कुल सदस्य संख्या – 193
-
सभी को एकसमान मत प्राप्त है ।
-
प्रमुख निर्णयों के लिए दो तिहाई और बाकी में सामान्य बहुमत की जरुरत है ।
-
निर्णय सभी सदस्यों पर बाध्यकारी नहीं है ।
-
मुख्यालय – न्यूयोर्क ।
-
उद्देश्य – सदस्य प्रवेश और निलंबन करना , बजट पारित करना ।
3. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय
-
सदस्य न्यायधीश – 15
-
इन न्यायधीशों का चुनाव 9 वर्षो के लिए आम सभा और सुरक्षा परिषद् दोनों में पूर्ण बहुमत द्वारा होता है ।
-
मुख्यालय – हेग (नीदरलैंड)
-
उद्देश्य – देशो के मध्य चल रहे विवादों और झगड़ो को सुलझाना ।
4. सचिवालय
-
सदस्य – महासचिव +अन्य कर्मचारी
-
मुख्यालय – न्यूयोर्क
-
इसका प्रधान महासचिव होता है जिसकी नियुक्ति सुरक्षा परिषद् की सलाह पर आम सभा 5 सालो के लिए करती है।
-
वर्तमान महासचिव – एंटोनियो गुटेरेस
-
उद्देश्य – UNO के नित्य कार्यो का संचालन
5. सामाजिक और आर्थिक परिषद्
-
सदस्य संख्या – 57
-
मुख्यालय – न्यूयोर्क
-
सदस्य देशो का चुनाव आम सभा द्वारा तीन वर्षो के लिए किया जाता है ।
-
उद्देश्य – आर्थिक , सामाजिक , शिक्षा , स्वस्थ्य की स्थिति पर विचार कर महासभा को रिपोर्ट भेजना ।
6. न्यासिता परिषद्
-
1994 में इसे समाप्त कर दिया गया था ।