संयुक्त राष्ट्र संघ की प्रमुख एजंसिया -WHO और ILO

आज हम जानेंगे की WHO और ILO क्या है? इनकी स्थापना, सदस्य देश, पूर्ण नाम, मुख्यालय,उद्देश्य और कार्य से जुड़े हर सवाल का जवाब हम आज देखेंगे? 

WHO AND ILO

WHO क्या है?

पूर्ण नाम 

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WORLD HEALTH ORGANIZATION)

सदस्य देश

  • इसकी कुल सदस्य संख्या 194 है। 

WHO की स्थापना कब हुई थी? 

  • इसकी स्थापना 7 अप्रैल 1948 को हुई थी। 

मुख्यालय 

  • इसका मुख्यालय जिनेवा (स्विट्जरलैंड) मे है। 

उद्देश्य 

  • विश्व के लोगो का स्वास्थ्य का स्तर ऊंचा करना ।

  • यह एक ऐसी संस्था है जो विश्व के देशो की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओ पर आपसी सहयोग को बढ़ावा देती है ।

  • इसकी फंडिंग मुख्य रूप से इसके सदस्य देशो , लोकोपकारी संगठनो और UN के विभिन्न संगठनो द्वारा दी जाती है ।

  • सदस्य देशो द्वारा दिए जाने वाले स्वैच्छिक योगदान में भारत की तक़रीबन 1 प्रतिशत हिस्सेदारी है ।

विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है?

  • प्रतिवर्ष 7 अप्रैल को ही विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है ।

ILO क्या है?

पूर्ण नाम (Full Form) 

  • इसका पूर्ण एनएएएम अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (International Labor Organization) है। 

मुख्यालय 

  • इसका मुख्यालय जिनेवा (स्विट्जरलेंड) मे है। 

ILO की स्थापना कब हुई थी? 

  • इसकी स्थापना सन 1919 मे हुई थी। 

कुल सदस्य देशो की संख्या 

  • इसके कुल सदस्य देश 187 है। 

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी  

  • यह UNO  की पहली और सबसे पुरानी विशेष एजेंसी है ।

उद्देश्य 

  • इसका उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय श्रम मानकों को स्थापित करने के माध्यम से सामाजिक और आर्थिक न्याय को आगे बढ़ाना है ।

  • यह सरकारों , नियोक्ताओं और श्रमिकों को एक साथ लाकर कामकाजी महिलाओ और पुरुषो की जरूरतों को पूरा करता है ।

  • यह विश्व में बाल श्रम का विरोध करता है और उसको ख़त्म करने के लिए कार्य करता है ।

  • यह विश्व में श्रमिकों के हितो के लिए कार्य करता है ।

CLICK HERE-UNO की एजंसिया UNESCO और UNICEF

CLICK HERE – UNO क्या है?

CLICK HERE-UNO के प्रमुख अंग