दक्षिण एशिया के देशो में शांति के लिए संघर्ष और प्रयास

आज हम जानेंगे कि दक्षिण एशिया के देशो में किन किन मुद्दों को लेकर संघर्ष है और शांति को लेकर क्या क्या प्रयास किये गए है ? भारत पाकिस्तान संघर्ष कब कब हुए ? भारत और उसके अन्य पडोसी देशो के बीच संघर्ष के मुद्दे कौन कौन से है ? इन सभी मुद्दों को सुलझाने के लिए क्या प्रयास किये गए ? सार्क क्या है ? यह कब बना ? इसमे कितने देश शामिल है ? इसके उद्देश्य क्या है ?

भारत पाकिस्तान विवाद के मुद्दे -दक्षिण एशिया (शांति -संघर्ष) 

1. कश्मीर मुद्दा 

  • 1947-48 और 1967 में दोनों देशो के बीच इस मुद्दे पर युद्ध हुआ लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हुआ ।

  • 1948 के युद्ध के परिणामस्वरूप कश्मीर के दो हिस्से हो गए एक हिस्सा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK)और दूसरा हिस्सा भारत का जम्मू कश्मीर प्रान्त बना ।

  • 1971 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक निर्णायक युद्ध जीता लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया ।

2. सियाचीन ग्लेशियर

  • सियाचीन ग्लेशियर पर नियंत्रण और हथियारों की होड़ को लेकर दोनों देशो के बीच तनातनी रहती है ।

3. परमाणु हथियार

  • 1990 के दशक में दोनों ने परमाणु हथियार और उच्च क्षमता वाले हथियार हासिल कर लिए ।

  • 1998 में भारत ने पोखरण और पाकिस्तान ने चगाई पहाड़ी पर परमाणु परिक्षण किया ।

4. सिंधु जल विवाद

  •  दोनों देशो में सिंधु जल का विवाद प्रमुख है ।

  • 1960 में विश्व बैंक की मदद से दोनों देशो ने सिंधु जल संधि पर हस्त्ताक्षर किये ।

5. सरक्रिक रेखा

  • कच्छ के रन में सरक्रिक की सीमा-रेखा को लेकर दोनों देशो के बीच मतभेद है ।

भारत-पाकिस्तान के एक दूसरे पर आरोप 

भारत के आरोप 

  • यह कश्मीरी उग्रवादियों को धन , हथियार और प्रशिक्षण देता है ।
  • यह इन उग्रवादियों को भारत पर आतंकवादी हमले के लिए सुरक्षा प्रदान करता है ।
  • 1985-1995 की अवधि में खालिस्तान – समर्थक उग्रवादियों को हथियार और गोला बारूद दिए ।
  • पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) बांग्लादेश और नेपाल के गुप्त ठिकानो से पूर्वोत्तर भारत में भारत विरोधी अभियानों में शामिल है ।

पाकिस्तान का आरोप 

  • भारतीय सरकार और उसकी ख़ुफ़िया एजेंसियाँ सिंध और बलूचिस्तान में समस्या को भड़काते है ।

दक्षिण एशिया मे भारत बांग्लादेश संघर्ष

दक्षिण एशिया मे बांग्लादेश के भारत पर आरोप

भारत-बांग्लादेश सहयोग के मुद्दे

भारत-नेपाल मुद्दे

दक्षिण एशिया भारत नेपाल मुद्दे

 भारत नेपाल सहयोग के मुद्दे

दक्षिण एशिया (शांति -संघर्ष) मे -भारत – श्रीलंका 

  • भारत सरकार ने श्रीलंका के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये है ।

  • श्रीलंका में सुनामी से हुई तबाही के बाद के पुनर्निर्माण कार्यो में भारतीय मद्दद से भी दोनों देश एक दूसरे के करीब आए है ।

दक्षिण एशिया मे भारत – भूटान 

  • इन दोनों देशो के रिश्ते बहुत अच्छे है ।

  • भूटान ने अपने क्षेत्र से पूर्वोत्तर भारत के उग्रवादियों और गुरिल्लों को खदेड़ भगाया जिससे भारत को बहुत मद्दद मिली ।

  • भारत भूटान में पनबिजली की परियोजनाओं में हाथ बंटा रहा है ।

दक्षिण एशिया मे भारत – मालदीव

  • दोनों देशो के सम्बन्ध बहुत अच्छे है ।

  • 1988 में श्रीलंका के कुछ तमिल सैनिको ने जब मालदीव पर हमला किया तो मद्दद मांगने पर भारतीय वायुसेना और नौसेना ने तुरंत करवाई की ।

  • भारत ने मालदीव के आर्थिक विकास , पर्यटन , मत्स्य उद्योग में भी मद्दद की ।

नेपाल – भूटान और बांग्लादेश – म्यांमार के बीच जातीय मूल के नेपालियो के भूटान आप्रवास और रोहिंग्या लोगो के म्यांमार में आप्रवास के मसले पर मतभेद है । बांग्लादेश और नेपाल के बीच हिमालयी नदियों के जल हिस्सेदारी को लेकर मतभेद है ।

Click Here-सार्क क्या है?


दक्षिण एशिया के देशों द्वारा शांति के लिए बनाया गया संगठन – SAARC