आज हम जानेने यूरोपीय संघ क्या है? यूरोपीय संघ की स्थापना कब और कैसे हुई? इसकी विशेषताएं क्या-क्या है? इसकी कमजोरियाँ क्या है? और क्यो इसको सत्ता के वैकल्पिक केंद्र के रूप मे देखा जाना चाहिए।
शीतयुद्ध के दौरान विश्व में कुछ देशो तथा संगठनो ने अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाना शुरू कर दिया जिससे ये स्पष्ट होने लगा कि ये देश अमेरिका की एक ध्रुवीयता के समक्ष विकल्प के रूप में देखे जा सकते है ।
यूरोपीय संघ
-
मार्शल योजना – इस योजना के अंतर्गत अमेरिका ने यूरोप के देशो की अर्थव्यवस्था के पुनर्गठन लिए अत्यधिक मदद की ।
-
1948 में मार्शल योजना के तहत ही यूरोपीय आर्थिक सहयोग संगठन की स्थापना हुई । इस संगठन के माध्यम से पश्चिमी यूरोप के देशो की आर्थिक मदद की गयी ।
-
1949 में यूरोपीय परिषद् की स्थापना राजनैतिक सहयोग की लिए की गयी ।
-
1957 में यूरोपीय आर्थिक समुदाय ।
-
1979 में यूरोपीय पार्लियामेंट की गठन की बाद यूरोपीय आर्थिक समुदाय ने राजनीतिक स्वरुप लेना शुरू कर दिया । ।
-
IMP. 1992 में मास्टीटृस्ट संधि के द्वारा यूरोपीय संघ की स्थापना हुई ।
यूरोपीय संघ के उद्देश्य
-
इसका पहला उद्देश्य है सभी सदस्य देशो में समान विदेश और सुरक्षा नीति को अपनाना ।
-
आंतरिक मामलो में सभी देशो का सहयोग
-
न्याय से जुड़े मुद्दों में सबका सहयोग
-
सभी देशो के बीच एक समान मुद्रा का चलन
-
इन देशो के बीच वीज़ा मुक्त आवागमन होना
-
यूरोपीय संघ के देशो के लिए एक केंद्रीय बैंक की स्थापना करना
-
यूरोपीय संघ के देशो में एक नागरिकता कानून को अपनाना ।
यूरोपीय संघ की विशेषताएँ
-
इसका अपना झंडा , गान और स्थापना दिवस है ।
-
इसके देशो की साझी विदेश और सुरक्षा नीति है ।
-
2016 में यह विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी और इसका सकल घरेलु उत्पादन 17000 अरब डॉलर से कही ज्यादा था ।
-
विश्व व्यापार में इसकी भागीदारी अमेरिका से तीन गुना ज्यादा है ।
-
इसके दो सदस्य देश ब्रिटेन और फ्रांस सुरक्षा परिषद् में स्थायी सदस्य है ।
-
इसके पास विश्व की दूसरी सबसे बड़ी सेना है और इसका कुल रक्षा बजट अमेरिका के बाद सबसे अधिक है ।
-
इसके दो देशो ब्रिटेन और फ्रांस के पास परमाणु हथियार है और अनुमान है की इनके पास लगभग 550 परमाणु हथियार है ।
-
अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी के मामले मे इसका विश्व में दूसरा स्थान है ।
-
यह एक विशाल राष्ट्र – राज्य की तरह काम करने लगा है ।
-
इसका झंडा 12 सितारों के घेरे के रूप में वहाँ के लोगो की एकता , पूर्णता और मेलमिलाप का प्रतिक है ।
यूरोपीय संघ की कमजोरियाँ
-
यूरोपीय संघ के सभी देशो की समान विदेश नीति और सुरक्षा नीति है लेकिन कई बार ये एक दूसरे के खिलाफ भी होती है उद्हारण के लिए जब अमेरिका ने इराक पर हमला किया तो ब्रिटेन हमले के पक्ष में था जबकि जर्मनी और फ्रांस इसके विरोध में थे ।
-
इसके कई नए सदस्य अमेरिकी गठबंधन में थे ।
-
यूरोप के कुछ हिस्से में यूरो को लागु करने के कार्यक्रम को लेकर नाराजगी है ।
-
डेनमार्क और स्वीडन ने मास्टीटृस्ट संधि और साझी यूरोपीय मुद्रा यूरो को मानने का विरोध किया ।
-
2003 में यूरोपीय संघ की साझा संविधान बनाने की कोशिश भी नाकामयाब रही ।
HI, first of all thank you so much for your notes. These are very helpful for me I dont know that you are youtube or not. I have just searched my question and in search of my answer i found this website very very thank you.
Thankyou for the very esay and helpfull notes for me ..