आज हम जानेंगे की WHO और ILO क्या है? इनकी स्थापना, सदस्य देश, पूर्ण नाम, मुख्यालय,उद्देश्य और कार्य से जुड़े हर सवाल का जवाब हम आज देखेंगे?
WHO क्या है?
पूर्ण नाम
-
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WORLD HEALTH ORGANIZATION)
सदस्य देश
-
इसकी कुल सदस्य संख्या 194 है।
WHO की स्थापना कब हुई थी?
-
इसकी स्थापना 7 अप्रैल 1948 को हुई थी।
मुख्यालय
-
इसका मुख्यालय जिनेवा (स्विट्जरलैंड) मे है।
उद्देश्य
-
विश्व के लोगो का स्वास्थ्य का स्तर ऊंचा करना ।
-
यह एक ऐसी संस्था है जो विश्व के देशो की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओ पर आपसी सहयोग को बढ़ावा देती है ।
-
इसकी फंडिंग मुख्य रूप से इसके सदस्य देशो , लोकोपकारी संगठनो और UN के विभिन्न संगठनो द्वारा दी जाती है ।
-
सदस्य देशो द्वारा दिए जाने वाले स्वैच्छिक योगदान में भारत की तक़रीबन 1 प्रतिशत हिस्सेदारी है ।
विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है?
-
प्रतिवर्ष 7 अप्रैल को ही विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है ।
ILO क्या है?
पूर्ण नाम (Full Form)
-
इसका पूर्ण एनएएएम अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (International Labor Organization) है।
मुख्यालय
-
इसका मुख्यालय जिनेवा (स्विट्जरलेंड) मे है।
ILO की स्थापना कब हुई थी?
-
इसकी स्थापना सन 1919 मे हुई थी।
कुल सदस्य देशो की संख्या
-
इसके कुल सदस्य देश 187 है।
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
-
यह UNO की पहली और सबसे पुरानी विशेष एजेंसी है ।
उद्देश्य
-
इसका उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय श्रम मानकों को स्थापित करने के माध्यम से सामाजिक और आर्थिक न्याय को आगे बढ़ाना है ।
-
यह सरकारों , नियोक्ताओं और श्रमिकों को एक साथ लाकर कामकाजी महिलाओ और पुरुषो की जरूरतों को पूरा करता है ।
-
यह विश्व में बाल श्रम का विरोध करता है और उसको ख़त्म करने के लिए कार्य करता है ।
-
यह विश्व में श्रमिकों के हितो के लिए कार्य करता है ।