CHAPTER – 3 सत्ता के नए केंद्र – इजराइल

आज हम जानेंगे की इज़राइल  कैसे सत्ता के वैकल्पिक केंद्र के रूप मे देखा जा सकता है? इसकी राजनीतिक आर्थिक और सैन्य स्थिति कैसी है? इज़राइल  कब बना?

विश्व में ऐसे बहुत सारे देशो का उदय हुआ है जिन्हे हम सत्ता के वैकल्पिक केंद्र के रूप में देख सकते है और ये देश एक ध्रुवीय विश्व को भी चुनौती दे सकते है ।

सत्ता के वैकल्पिक केंद्र

इज़राइल 

1. इज़राइल कब आजाद हुआ 

  • 14 मई 1948 को यह एक देश बना ।

2. इज़राइल की राजधानी 

  • इसकी राजधानी यरूशलम है।

3. इज़राइल की प्रमुख भाषा 

  • यहां की प्रमुख भाषा हिब्रू है जो दाहिने से बाएँ लिखी जाती है ।

4. यह देश दक्षिण पश्चिम एशिया में स्थित है ।

5. यहां प्रमुख रूप से यहूदी रहते है और इजराइल को यहूदियों की भूमि भी कहा जाता है ।

6. यहां के निवासियों को इजराइली कहा जाता है ।

7. इज़राइल के वर्तमान प्रधानमंत्री – बेंजामिन नेतन्याहू

इज़राइल की आर्थिक स्थिति

  1. इज़राइल को आर्थिक और औद्योगिक विकास में दक्षिण पश्चिम एशिया और मध्य पूर्व में सबसे उन्नत देश माना जाता है।

  2. यहां की उच्च गुणवत्ता शिक्षा के कारण ही देश की प्रौद्योगिकी और आर्थिक क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है ।

  3. सीमित प्राकृतिक संसाधनों के बावजूद भी पिछले दशकों में कृषि और औद्योगिक क्षेत्रों के गहन विकास ने इजरायल को खाद्य उत्पादन में काफी हद तक आत्मनिर्भर बना दिया है। 

  4. GDP के आधार पर इसका विश्व में 21वा स्थान है ।

  5. 2016 में, इसका निर्यात 51.61 अरब डॉलर तक पहुंच गया। प्रमुख निर्यात में, मशीनरी और उपकरण, सॉफ्टवेयर, कृषि उत्पादों, रसायन और वस्त्र और परिधान शामिल हैं।

  6. व्यापार के क्षेत्र में भी यह अपने आकार के हिसाब से बहुत ज्यादा आगे है ।

  7. विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी इजराइल विश्व के अग्रणी देशो में से एक है । यहां की कृषि तकनीक बहुत ज्यादा उन्नत है ।

इज़राइल की सैन्य शक्ति 

  1. इजराइल की सेना में लगभग 35 लाख सैनिक है ।

  2. वहां के सभी छात्रों के लिए Israel Defense Forces (IDF) से जुड़ना अनिवार्य होता है। 18 साल तक अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्रों को मिलिट्री लेनी होती है जो की सब के लिए अनिवार्य है ।

  3. महिलाओं के लिए 2 साल और पुरुषों के लिए 3 साल मिलिट्री में काम करना वहां अनिवार्य है।

  4. हथियारों के निर्यात में इजराइल विश्व में 9वे स्थान पर है (2018 की रिपोर्ट के मुताबित) ।

इज़राइल निर्यात

  • सैन्य प्रौद्योगिकी के मामले में इजराइल अन्य देशो के मुकाबले बहुत आगे है ।

इज़राइल की राजनीतिक शक्ति 

  1. इजराइल में संसदीय लोकतंत्र व्यवस्था है ।

  2. यहां बहुदलीय व्यवस्था है ।

  3. सरकार द्वारा कार्यकारी शक्ति का उपयोग किया जाता है (जिसे कैबिनेट के रूप में भी जाना जाता है)।

  4. न्यायपालिका , कार्यपालिका और विधायिका से स्वतंत्र है।

  5. इज़राइल राज्य की राजनीतिक प्रणाली और इसके मुख्य सिद्धांत 11 बुनियादी कानूनों में निर्धारित किए गए हैं।

  6. राष्ट्रपति की शक्तियां काफी हद तक औपचारिक हैं; प्रधानमंत्री के पास कार्यकारी शक्ति है।

इजराइल आर्थिक , सैन्य और राजनीतिक रूप से बहुत शक्तिशाली है और इसी कारण इसे सत्ता के वैकल्पिक केंद्र के रूप में देखा जा सकता है । 


NEXT PAGE