अगर आप दल तथा भारत में दलीय व्यवस्था को समझना चाहते हो तो उससे पहले आपका यह जानना बहुत जरूरी है कि आखिर एक राजनीतिक दल क्या होता है? उसके क्या घटक होते है? वह क्या कार्य करते है ? तो चलिए आज हम यही सब जानते है ।
राजनीतिक दल
एक राजनीतिक दल ऐसे लोगों का एक समूह है जो चुनाव लड़ने और सरकार में सत्ता हासिल करने के लिए एकजुट होते हैं और जो सामूहिक भलाई को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समाज के लिए कुछ नीतियों और कार्यक्रमों पर सहमत होते हैं।
एक राजनीतिक दल के घटक
-
दल का नेता
-
दल के सक्रिय सदस्य
-
दल के अनुयायी
राजनीतिक दल के कार्य
-
चुनाव लड़ना
-
चुनाव जीतने के लिए नीति और कार्यक्रम बनाना ।
-
चुनाव जीतने के बाद सरकार बनाना और चलाना।
-
कानून निर्माण करना ।
-
विपक्ष की भूमिका निभाना ।
-
देश में कानून व्यवस्था बनाये रखना ।
-
लोगो की भलाई के लिए कार्य करना आदि ।
भारत में दलीय व्यवस्था
-
भारत में बहु-दलीय व्यवस्था है ।
-
भारत में राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय, राज्य और स्थानीय दलों में वर्गीकृत किया गया है ।
-
भारत के सभी राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग के साथ पंजीकृत किया जाता है ।
-
इन पंजीकृत दलों को एक विशेष और अलग चुनाव चिन्ह दिया जाता है ।
-
भारत में कुल 2598 राजनीतिक दल है जिनमे से 8 राष्ट्रीय दल है 52 क्षेत्रीय या राज्यीय दल है और 2538 गैर-मान्यताप्राप्त दल (राजनीतिक दलों की एक बड़ी संख्या चुनाव आयोग में पंजीकृत है, जिन्हें राष्ट्रीय अथवा राज्य दल के रूप में मान्यता नहीं मिली है। कई मामलों मे पंजीकरण बना रहता है, चाहे संबंधित पार्टी भंग हो चुकी हो या कई वर्ष पूर्व उसका किसी और पार्टी में विलय हो चुका हो) है ।
-
राष्ट्रीय दल के उदाहरण – भारतीय जनता पार्टी (BJP), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC), बहुजन समाज पार्टी (BSP), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया आदि ।
-
क्षेत्रीय या राज्यीय दल के उदाहरण – आम आदमी पार्टी (AAP), असम गण परिषद , पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी आदि ।
-
अन्य दलो के उदाहरण – अखिल भारतीय अमन समिति, अखिल भारतीय गरीब पार्टी, भारतीय ग्रामीण समाज पार्टी आदि ।